Barabanki News... समाजिक संस्था पयाम-ए-इंसानियत फोरम की तरफ से मशहूर डॉक्टर अनूपमा टिबड़ेवाल के नेतृत्व में इस बार जिले के भूहेरा गांव में स्थित मातृ-पितृ सदन वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को कंबल वितरित किया और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामनाएं कीं।
आपको बता दें कि पयाम-ए-इंसानियत फोरम पिछले कई सालों से सामाजिक सारोकार के कामों में लगी हुई है। इससे पहले पयाम-ए-इंसानियत जेल में बंदियों समेत कई गरीबों को कंबल वितरण कर चुकी है। इसी क्रम में इस बार जिले की मशहूर गायनकॉलिजिस्ट डॉक्टर अनूपमा टिबड़ेवाल के नेतृत्व संस्था ने वृद्धाश्रम में बेसहारा बुजुर्गों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर अनूपमा टिबड़ेवाल ने पयाम-ए-इंसानियत फोरम के सामजिक सारोकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं इनके तमाम कामों में शामिल रहूं और इनके सहयोग से किसी का भला हो इससे अच्छा और क्या काम हो सकता है।
पयाम-ए-इंसानियत फोरम के सदर अब्दुल क़ासिम खान ने बताया कि फोरम को मरहूम मौलाना अली मियां देश के हालात के मद्देनजर कायम किया था। उन्होंने बताया कि मौलाना अली मिया ने मुल्क भर में इंसानियत के पैगाम को आम किया। उन्होंने बताया कि मुल्क मोहब्त के बगैर तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अगर हम जाति और मजहब के नाम पर लड़ते रहे तो मुल्क टूट जाएगा।

0 टिप्पणियाँ