Barabanki News... शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन तथा आरोग्य भारती के तत्वाधान में शनिवार को जिला चिकित्सालय में शिशुरोग सघन चिकित्सा वार्ड सहित अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को कंबल वितरित किया गया।
आरोग्य भारती की जिला अध्यक्ष डॉ अनुपमा टिबड़ेवाल तथा जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेपी मौर्य के नेतृत्व में चिकित्सक दल तथा अन्य समाजसेवी लोगों द्वारा मरीजों को ठंड से बचने हेतु कंबल वितरण किया गया।
आपको बता दें कि ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत की बाराबंकी यूनिट, नेशनल मेडिको सोसाइटी के सहयोग से लगातार सामाजिक सारोकार मे लगी हुई है। इसी क्रम में ये कार्यक्रम डॉ. काशिफ शकील और अब्दुल क़वी के नेतृत्व में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता करना मानवता की सच्ची सेवा है। सभी अतिथियों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
मरीजों एवं उनके परिजनों ने इस सहयोग के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। अस्पताल प्रशासन एवं उपस्थित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस सेवा कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की अपील की। आयोजकों ने समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के जिला महासचिव डॉ रोहित प्रसाद,जिला कोषाध्यक्ष डॉ अमित वर्मा, आरोग्य भारती के जिला सहसचिव अभिषेक बाजपेई, हरिकेश गुप्ता, डॉ काशिफ शकील, डॉ अब्दुल कवी, डॉ आनंद जायसवाल, डॉ आलोक कुमार, डॉ मोहम्मद तमजीद, डॉ आकाश सिंह, डॉ आकाश मौर्य तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
यही नहीं शनिवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की लखनऊ यूनिट द्वारा डा0 समीर कुमार, सीएमओ ट्मा व उमिता वर्मा की अगुवाई में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में टुइन वन्द बटर जैम और स्टाफ में सैंडविच पीनटस और पानी का वितरण किया गया। हर व्यक्ति ने इस काम को पसंद किया और सराहनीय बताया।
यही नहीं शनिवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की लखनऊ यूनिट द्वारा डा0 समीर कुमार, सीएमओ ट्मा व उमिता वर्मा की अगुवाई में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में टुइन वन्द बटर जैम और स्टाफ में सैंडविच पीनटस और पानी का वितरण किया गया। हर व्यक्ति ने इस काम को पसंद किया और सराहनीय बताया।


0 टिप्पणियाँ