ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: सावरकर ने किया था, क्वीइट इंडिया मूवमेंट का विरोध-पुनिया

 

Barabanki News... कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को कांग्रेस के सीनीयर नेता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि हिंदू महासभा के अध्यक्ष विनायक दामोदर सावरकर गांधी जी के क्वीइट इंडिया मूवमेंट का विरोध किया था और उन्होंने लोगों से क्वीइट इंडिया मूवमेंट से न जुड़ने का आह्वान किया था।


   


बाराबंकी में जिला कांग्रेस दफ्तर पर पार्टी के स्थापना दिवस पर झंडा रोहण करने के बाद पुनिया ने कहा कि देश की जनता समझती है कि देश में जो भी विकास हुआ है वो कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में कुछ भी नहीं किया है, बल्कि वो हमारे कामों को इधर-उधर करके अपनी उपलब्धियां बताती है। पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास खुली किताब है। देश को आजाद कराने में कांग्रेस के लोगों ने कुर्बानियां दीं, जेल में रहे। इनके (बीजेपी) कोई भी नहीं रहे बल्कि जब गांधी जी ने क्वीइट इंडिया मूवमेंट ने शुरू किया तो इनके उस वक्त के हिंदू महासभा के नेता वीडी सावरकर ने क्वीइट इंडिया मूवमेंट में लोगों से ना जुड़ने का आह्वान किया और नवजवानों से आह्वान किया कि वो अंग्रेजों की सेना में शामिल हों। इसको कौन नकार सकता है, लेकिन बार-बार झूठ बोलकर ये समझते हैं कि सब सच हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी लगातार कोशिश कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इसके मद्देनजर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए कुछ और कार्यक्रम जरूर होने चाहिएं। इससे पहले तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस पर झंडा रोहण किया साथ ही राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान और झंडा गीत भी पढ़ा।

Savarkar opposed the Quit India Movement: Punia

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ