ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: झांसा देकर चोरी करते थे ट्रैक्टर, बाद में लेते थे बेच, तीन गिरफ्तार

 

Barabanki News... जिले के रामसनेही घाट थाने की पुलिस ने चोरी और गबन के 3 शातिर अभियुक्तों गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व 5 अदद ट्रैक्टर बरामद किया है। 

 ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रामसनेही घाट पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर गुरुवार को मोहम्मदपुर कीरत चौराहे के पास से 03 शातिर अभियुक्तगण उपरोक्त थाना क्षेत्र के गढ़ी मजरे मऊ गांव के सौरभ वर्मा, असंद्रा थाना क्षेत्र के मदारपुर मजरा जमालपुर के अभिषेक वर्मा पुत्र बृजेश कुमार वर्मा और कोठी थाना क्षेत्र के कुटीघाट मजरा छतौरा के अनिल वर्मा पुत्र स्व0 सियाराम वर्मा को गिरफ्तार किया है। भियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की अदद मोटर साइकिल व 05 अदद ट्रैक्टर बरामद किया गया।

 पूछताछ एवं जांच में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण ने बरामद मोटर साइकिल को एक वर्ष पूर्व सनौली मोड़ से चोरी किए थे जिसके सम्बन्ध में रामसनेही घाट थाने पर मुकदमा दर्ज है। साथ ही अभियुक्त सौरभ वर्मा व अनिल द्वारा एक और घटना कारित करना बताया जिसमें अभियुक्तगण द्वारा सौरभ के पिता संजय वर्मा के साथ मिलकर ट्रैक्टर स्वामियों के पास मोटा किराया देने के लालच में उनका ट्रैक्टर लेकर उसको चलवा कर धन अर्जित करते हैं तथा ट्रैक्टर स्वामियों को किराया नहीं देते हैं। जब ट्रैक्टर स्वामियों द्वारा अपना किराया मांगा जाता है तो उन्हें डरा धमकाकर भगा देते हैं। जिसके सम्बन्ध में रामसनेही घाट, कोठी व जैदपुर में अभियोग पंजीकृत हैं। ऐसा इनके द्वारा कई ट्रैक्टर स्वामियों के साथ किया गया है तथा कई ट्रैक्टरों को बेच दिया गया है जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। बरामद सभी ट्रैक्टर को बेचने के इरादे से एक सुरक्षित स्थान पर छिपा कर रखा गया था जहां से पुलिस द्वारा बरामदगी की गई।


Three arrested for stealing tractors by deceiving them, later selling them

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ