ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: आपसे ज्यादा दूसरों को परेशान करती है सुनने की समस्या, ऐसे करें निदान

 




Barabanki News... तमाम शिक्षा और हेल्थ के प्रति जागरुकता बढ़ने के बावजूद लोग अपनी सुनने की समस्या को लेकर जागरूक नही हैं। सुनने की समस्या एक ऐसी समस्या है जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे होते हैं। इससे कम सुनने वाले पर ज्यादा असर नहीं होता। उक्त विचार जिले के मशहूर ऑडियोलॉजिस्ट अजय सिंह ने आज नगर के सत्यप्रेमी नगर के हॉट स्पॉट मार्केट में अतुल्या हेयरिंग एंड स्पीच के दूसरे शोरूम के दौरान व्यक्त किए। 


 ऑडियोलॉजिस्ट अजय सिंह ने बताया कि आज के दौरान में श्रवण क्षमता को लेकर लोगों में जागरूकता की काफी कमी है। लोग आंखों की जांच, इलाज और चश्मा लगवा लेते हैं, लेकिन सुनने की समस्या की ओर उनका ध्यान नहीं जाता, जबकि ये एक ऐसी समस्या है जिससे मरीज कम दूसरे ज्यादा प्रभावित होते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर किसी को सुनाई कम देता है, तो दूसरे व्यक्ति को संबोधित होने के लिए तेज बोलना पड़ता है। अगर कोई कम सुनने वाला सड़क पार कर रहा हो और उसे हॉर्न न सुनाई दे, तो परेशान दूसरे लोग होंगे। इसलिए लोगों को सुनने की क्षमता को लेकर ज्यादा जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि मोबाइल, ईयर बड और ईयर फोन के इस्तेमाल लोगों की सुनने के साथ बोलने की क्षमता पर भी असर पड़ रहा है। खासकर बच्चों पर। उन्होंने बताया कि इन दिनों इन समस्या से निपटने के लिए कई टेस्ट और हेयरिंग एंड स्पीच थ्रेपी हमारे सेंटर मौजूद हैं। साथ ही हेयरिंग और स्पीच एड भी हमारे पास मुनासिब कीमतों पर मौजूद हैं। वक्त रहते इन सुविधाओं का फायदा उठाकर बोलने और सुनने की क्षमता को विकसित करें, ताकि लोग दूसरों पर बोझ और परेशानी का सबब ना बन सकें। इससे पहले जिले के मशहूर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ राकेश कुमार मिश्र ने अतुल्या हेयरिंग एंड स्पीच सेंटर का उद्धाटन किया। उन्होंने सेंटर के उज्जवल भविष्य की कामना की और पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ