ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: 1330 लाभार्थियों खिले चेहरे, भवन निर्माण की 1 लाख की पहली किस्त खाते में पहुंची

 

Barabanki News... प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में 2 करोड़ धनराशि का अंतरण रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने लखनऊ से वन क्लिक के जरिए लखनऊ से किया। इसमें जिले के विभिन्न निकायों के 1330 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के एक लाख रुपये धनराशि उनके खातों में आ गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर पालिका परिषद नवाबगंज के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने लाभार्थियों को आवास का लाभ पाने की शुभकामनाएं दीं और बताया कि यह योजना पूर्णत निशुल्क है। इसलिए पात्र लोग योजना का पूरा लाभ उठाएं। कार्यक्रम में विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत द्वारा भी योजना में प्रथम किश्त पा रहे लाभार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न निकायों के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र का वितरण भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान में कुल 1824 लाभार्थियों की डीपीआर शासन से स्वीकृत हुई है जिसमें से आज 1330 लोगों को प्रथम किश्त भेजी जाएगी। 

 कार्यक्रम का आयोजन जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा बाराबंकी द्वारा कराया गया। विभिन्न निकायों के 308 से अधिक लाभार्थी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डूडा संजय शुक्ला, मिशन प्रबंधक गरिमा सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी सहित समस्त निकायों के अधिशाषी अधिकारी भी उपस्थित रहे।

1330 beneficiaries face beaming, first installment of Rs 1 lakh for construction of building reached the account

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ