Barabanki News... समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के पुत्र युवा नेता अविरल कुमार सिंह ने रविवार को अपना जन्मदिन निराश्रित बुजुर्गों के साथ सादगी से मनाया। इस मौके पर उन्होंने निराश्रित बुजुर्गों को कंबल वितरित किए और उनके बीच केक काटकर उन्हें मिठाई भी खिलाई।
रविवार दोपहर अपने जन्मदिन के मौके पर अविरल कुमार सिंह सफेदाबाद क्रासिंग के पास भुहेरा गांव स्थित मातृ-पितृ सदन वृद्धा आश्रम में पहुंचे। वहां उन्होंने निराश्रित बुजुर्गों के बीच केक काटा और उन्हें खिलाया। इसके बाद उन्होंने बुजुर्गों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इतना ही नहीं उन्हें इस कड़कड़ाती ठंड में कम्बल वितरित कर ठंड से राहत दिलाने का भी काम किया। साथ ही साथ दोपहर के भोजन का भी बंदोबस्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी इन्हीं माताओं और पिता के बीच अपना जन्मदिन मनाया था और इस वर्ष भी इन्हीं बुजुर्गो के बीच अपना जन्मदिन मना कर अपने को भाग्यशाली समझता हूं। बुजुर्गों ने मुझे जिस लाड व प्यार से आशीर्वाद दिया है। वह मेरे जीवन का सबसे आनन्ददायक क्षण है। इसे मैं कभी भूल नहीं सकता हूं। मेरे पिता जी ने बस यही संस्कार मुझे दिए हैं। बुजुर्गों के आशीर्वाद और दुआओं के बदौलत मैं आगे बढ़ सकूं। मैं उन सभी चाहने वालों का धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर मेरा हौसला बढ़ाया। इस मौके पर तारिक जिलानी, ताज बाबा राईन,पूर्व प्रमुख हशमत अली गुड्डू, फ़ैज़ खुमार,मो आसिफ,ओवेस सलमानी,जय सिंह यादव,सानू सिंहआदि मौजूद रहे।
Aviral celebrates birthday with destitute elderly, distributes blankets

0 टिप्पणियाँ