ताज़ा खबरें

7/recent/ticker-posts

Barabanki: नए साल पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

 

Barabanki News... देश में हर दिन सैकड़ों सड़क हादसे होते हैं। इन हादसों में हर साल हजारों लोग जान गंवाते हैं। इन्हीं हादसों को रोकने के लिए सरकार ने सड़क पर वाहन चलाने को लेकर कई नियम बनाए हैं। रोड पर किसी भी तरह के वाहन चलाने वाले व्यक्ति को इन नियमों का पालन करना जरूरी है। 

 उक्त विचार कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर 1 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते हुये DM शशांक त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित यात्रा किये जाने की शपथ दिलाने के पश्चात व्यक्त किये। इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने संयुक्त रुप से बाइक जागरूकता रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। जो शहर के विभिन्न मार्गों पटेल तिराहा, बस अड्डा, कंपनीबाग चौराहा, छाया चौराहा, नेवलेट तिराहा, लैया मंडी, धनोखर चौराहा, खोया मंडी, नाका सतरिख चौराहा होते हुए रामनगर तिराहा पर जाकर समाप्त हुई।

 इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दूसरों की सुरक्षा उतनी ही जरूरी जितनी आपकी अपनी है। यातायात नियम मानें, सुरक्षित लौटे। यही असली समझदारी है। सड़क पर चलने वाला हर वाहन, हर इंसान किसी परिवार की उम्मीद होता है। सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए परिवहन व यातायात विभाग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगे। 

 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला ने कहा कि वाहनों का संचालन करते समय अनिवार्य रूप से सीटबेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करें। तेज गति से वाहन न चलाएं। युवा किसी प्रकार के स्टंट करने से बचें तथा यातायात संकेतांकों का स्वयं पालन करें। इस अवसर पर यात्री मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवन्त सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक, मुख्य चिकित्साधिकारी, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, रेड़क्रास सोसाइटी चैयरमैन शैलेन्द्र सिंह, ट्रक ट्रासंपोर्ट यूनियन अध्यक्ष अधिवक्ता अंगद वर्मा, स्काउट गाइड मास्टर राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


National Road Safety Month kicks off on New Year

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ