Barabanki News... साथी रामचन्द्र बक्श सिंह कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता थे विधायकों में हीरा थे,वैसा कोई विधायक आज तक नहीं हुआ है। उक्त विचार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र राय ने गांधी भवन में आयोजित स्मृति सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि वह अच्छे वक्ता अधिवक्ता, अच्छे अनुवादक भी थे। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीरसिंह "सुमन" ने कहा कि 1974 में समाजवादी मंत्री को चुनाव हराकर विधायक हुए थे ।उनका सम्मान था। पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि रामचन्द्र बक्श सिंह प्रदेश के किसानों,मजदूरों की समस्याओं को हल कराने के आंदोलनकारी थे।
राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि बाबूजी जिले के जननेता थे। कोषाध्यक्ष शिवदर्शन वर्मा ने कहा कि कम्युनिस्ट के दिग्गज नेता रामचन्द्रबक्श सिंह जन समस्याओं को हल करने में आगे थे। बिजली कर्मचारियों के नेता के.एस. रावत ने कहा कि रामचन्द्र बक्श सिंह जैसे विधायकों की आवश्यकता है। गांधी भवन के संस्थापक पंडित राजनाथ शर्मा ने भी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को आसिफ पत्रकार, जमील,आशाराम वर्मा बाल कृष्ण वर्मा एडवोकेट विनय कुमार सिंह ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रताप मिश्रा व समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह बब्लू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद कदीर हसन ने किया। कार्यक्रम में आनंद सिंह, प्रेमचंद वर्मा, संजय कृष्ण मोहन, पवन कुमार वर्मा रामनरेश वर्मा, श्याम सिंह एडवोकेट,अरुण वर्मा, संतोष कुमार एडवोकेट, अतुलकुमार, लालू ,स्वप्निल वर्मा, अखिलेश, आर्यन, अवधेश वर्मा, गुड्डू अजगना, राम सुरेश, राम बाबा, अनिरुद्ध कुमार वर्मा, आशीष, महेंद्रयादव, सर्वेश यादव,करने राजपूत आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ