रिपोर्ट-अमित गुप्ता
Barabanki News... जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव में नए साल की सुबह गुरुवार को एक 20 वर्षिय युवती का शव पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों के आरोपों से मामला संगीन हो गया है। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर मृतका को घर से अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घुंघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरूवार की सुबह 20 वर्षीय युवती घर पर नहीं मिली। घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की, तो घर से करीब 400 मीटर दूर आम के बाग में पेड़ से लटका उसका शव मिला। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर दुष्कर्म और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Woman found hanging from tree under suspicious circumstances, family alleges murder after rape

0 टिप्पणियाँ